कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की पहल पर रामगंजमंडी में अब गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज की सुविधा मिल सकेगी। गौ सेवक संत श्री पदमाराम कुलरिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने रामगंजमंडी के लोगों के लिए अत्याधुनिक एम्बुलेंस भेंट की है। इस एम्बुलेंस की कीमत 37 लाख रुपये है और यह समस्त प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित है। ट्रस्ट द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने घोषणा की कि ट्रस्ट द्वारा 2 करोड़ रुपये की लागत से एक विद्यालय भवन का निर्माण भी करवाया जाएगा।
लोगों को बड़ा उपहार: मंत्री दिलावर ने कहा कि यह एम्बुलेंस रामगंजमंडी के अति गंभीर मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगी। ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है। इस एम्बुलेंस के मिलने से रामगंजमंडी के लोगों को अब अपने क्षेत्र में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी, जिससे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।