Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    अगले हफ्ते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत, निवेशकों की नजर US Fed और RBI की नीतिगत बैठकों पर

    1 month ago

    नई दिल्ली | 30 नवंबर 2025

    सोने की कीमतें आने वाले सप्ताह में मजबूत रहने की संभावना है, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अब अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की नीतिगत बैठक, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले पर केंद्रित है। विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों के चलते सोने की मांग बढ़ सकती है।

    पिछले सप्ताह MCX पर फरवरी 2026 डिलीवरी वाला सोना ₹3,654 (2.9%) बढ़कर ₹1,29,504 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
    विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी विनिर्माण और सेवाओं के PMI डेटा, रोजगार आंकड़ों और उपभोक्ता भावना रिपोर्ट से सोने की दिशा तय होगी।

    JM Financial Services के Pranav Mer ने कहा कि निवेशक अब Fed चेयर जेरोम पॉवेल के सोमवार के भाषण और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता से जुड़े विकास पर भी नजर बनाए हुए हैं।

    Angel One के Prathamesh Mallya ने बताया कि कमजोर रुपये, त्योहारी और शादी के मौसम की मांग तथा स्थानीय खरीदारी ने घरेलू बाज़ार में सोने की कीमतों को समर्थन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना लंबी अवधि में इसके लिए सकारात्मक संकेत है।

    अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में Comex Gold दिसंबर वायदा सप्ताहभर में USD 138.8 (3.4%) बढ़कर USD 4,218.3 प्रति औंस पर बंद हुआ।
    विश्लेषकों के अनुसार, कमजोर डॉलर, कुछ फेड अधिकारियों की नरम टिप्पणियों और संभावित 25 बेसिस पॉइंट कटौती की उम्मीदों ने सोने को मजबूती दी।


    चांदी ने दिखाई जबरदस्त तेजी

    MCX पर मार्च 2026 वायदा चांदी ने पिछले सप्ताह ₹17,104 (10.83%) की जोरदार बढ़त दर्ज की और पहली बार ₹1.75 लाख प्रति किलोग्राम के स्तर को पार किया।
    Comex Silver दिसंबर वायदा सप्ताहभर में 13.09% उछलकर USD 56.44 प्रति औंस पर बंद हुआ—यह नया रिकॉर्ड स्तर है।

    Emkay Global की Riya Singh ने कहा कि फेड के संकेत, देरी से जारी हो रहे अमेरिकी आर्थिक डेटा और ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने चांदी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाया।

    विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आने वाले अमेरिकी आंकड़े नरम रुख का समर्थन करते हैं, तो सोना अपने रिकॉर्ड स्तर को दोबारा छूने का प्रयास कर सकता है, जबकि चांदी में तेजी का रुझान निकट अवधि में जारी रह सकता है।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Bigg Boss 19: अश्नूर कौर ने अचानक हुई बेदखली पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं– ‘बुरा लगता है’
    Next Article
    शीतकालीन सत्र में सरकार लाएगी बीमा कानून संशोधन सहित 9 आर्थिक विधेयक

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment