कोटा. आखिकार बीते 20 दिनों के लम्बे इंतज़ार के पश्चात मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की रैंक्स द्वारा आल इंडिया कोटे की तृतीय राउंड काउंसलिंग का प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट बुधवार दोपहर को जारी कर दिया। एमसीसी द्वारा प्रमुख संस्थान जैसे एम्स, जिपमेर ,सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज तथा ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज ,अन्य अखिल भारतीय मेडिकल तथा डेंटल काॅलेज एवं चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों मे प्रवेश हेतु काउंसलिंग संपन्न की गई।
ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी मे 26178, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 29997 ,ओबीसी कैटेगरी में 26231 ,एससी में 136392 ,एसटी में 162975 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार अन्य एम्स संस्थानों में जनरल कैटेगरी मे 7143 ,ईडब्ल्यूएस मे 12057,ओबीसी मे 8617,एससी मे 51471,एवं एसटी कैटेगरी में 70969 क्लोजिंग रैंक रही।
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार एक अन्य केंद्रीय संस्थान, जिप्मेर पांडिचेरी तथा कराईकल मे जनरल कैटेगरी मे 5731,ईडब्ल्यूएस मे 8126,ओबीसी मे 7700,एससी मे 46346 ,एवं एसटी कैटेगरी में 71488 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी मे 49462, ईडब्ल्यूएस मे 60380, ओबीसी मे 51192, एससी मे 187809 एवं एसटी कैटेगरी में 241599 क्लोजिंग रैंक रही।
डीम्ड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेज की 903723 क्लोजिंग रैंक तथा डेंटल कॉलेज की 766013 क्लोजिंग रैंक रही
राजस्थान राज्य - पहली बार आल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया मे शामिल
राजस्थान का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज जयपुर को भी कैंडिडेट्स ने प्रमुखता दी तथा इसकी आल इंडिया कोटे मे क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी मे 6481 ओबीसी मे 8056, एवं एससी मे 71773 क्लोजिंग रैंक रही।
कॉलेज रिपोर्टिंग हेतु कैंडिडेट की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी
मिश्रा ने बताया कॉलेज अलाॅटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जोकि कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध होगा । इसके बाद उन्हें एमसीसी द्वारा जारी रिवाइज्ड जोइनिंग शेड्यूल के अनुसार अपने अलाॅटेड कॉलेज पर आॅरिजनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। चूंकि यह एमसीसी का तृतीय राउंड काउंसलिंग है ,ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हे प्रथम बार इस काउन्सलिंग से कॉलेज अलॉट हुआ है और वे अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है और वे उसे फाइनली ज्वाइन नहीं करना चाहते है तो वे एग्जिट विथ फॉरफिटर ऑफ़ सिक्योरिटी डिपाजिट के विकल्प का उपयोग कर सकते है , ऐसे मे उनके द्वारा जमा की गयी सिक्योरिटी डिपाजिट जब्त हो जाएगी , साथ ही मे ऐसे कैंडिडेट अब आल इंडिया काउन्सलिंग की पात्रता से भी बाहर हो जायेंगे ।
मिश्रा ने बताया कि ऐसे कैंडिडेट जो अपने तृतीय राउंड काउन्सलिंग द्वारा अलॉटेड कॉलेज से सतुष्ट है वे उस कॉलेज मे जाकर अपनी एडमिशन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है इस हेतु उन्हें अपने सब ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ,यथोचित कॉलेज फीस भी डिपाजिट करनी होगी साथ ही मे ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने तृतीय राउंड से अलॉटेड कॉलेज मे एक बार एडमिशन ले लिया है वे अब अग्रिम किसी भी आल इंडिया तथा स्टेट कोटे काउंसलिंग राउंड्स मे सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रख पाएंगे ।
Click here to
Read more