जयपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती बुधवार को मोती डूंगरी स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान गणपति की विशेष पूजा-अर्चना कर देशवासियों के कल्याण की कामना की। मंदिर पहुंचने पर महंत कैलाश शर्मा और अन्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया। जगद्गुरु ने कहा कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शन के बाद संक्षिप्त प्रवचन भी दिया, जिसमें धर्म, संस्कार और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। महंत कैलाश शर्मा ने मंदिर की पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना करवाई और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
Click here to
Read more