कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज शुक्रवार को कोटा जिले की सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री सुबह पहले गंदी फली ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले दो-तीन साल में कभी सफाई नहीं हुई। इसके बाद मंत्री ग्राम पंचायत खजूरी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ था तब सफाई हुई थी, इसके अलावा पिछले 5 साल में गांव में कभी झाड़ू नहीं लगा और नालियां साफ नहीं हुई।
ग्राम विकास अधिकारी को फटकार: ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार ने सफाई नहीं होने का कारण बजट नहीं होने की बात कही, जिस पर मंत्री मदन दिलावर ने कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने पूछा कि ग्राम पंचायत में सफाई के लिए बजट नहीं है क्या? ग्राम विकास अधिकारी ने जवाब दिया कि बजट है, तो मंत्री ने पूछा कि फिर सफाई क्यों नहीं करते हो? गांव की कुल आबादी 4200 है, जिसका मतलब है कि आपको महीने के लगभग ₹100000 सफाई के लिए मिलते हैं, फिर भी सफाई नहीं करते हो?
मंत्री के निर्देश: मंत्री दिलावर ने कहा कि टेंडर हो या ना हो, प्रतिदिन सफाई करना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। बीएसआर दर तय कर दी गई है, उसी आधार पर आप खुद प्रतिदिन सफाई करवाओ। ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी, यदि सफाई नहीं करवाओगे तो मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।