सीकर। जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन, जिला सीकर (राजस्थान) में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु समानान्तर प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व में 21 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 23 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन सुधार विंडो उपलब्ध रहेगी, जिसके माध्यम से वे अपने आवेदन पत्र में लिंग (लड़का,लड़की), श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण,शहरी), विकलांगता की स्थिति तथा परीक्षा का माध्यम इत्यादि विवरणों में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।