जयपुर के 3 लाख 25 हजार 250 किसानों को 32 करोड़ 52 लाख 50 हजार की राशि हस्तांतरित
जयपुर। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत शनिवार धनतेरस के शुभ अवसर पर नदबई भरतपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानो को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चतुर्थ किश्त की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रति कृषक 1000 राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय समारोह वी.सी. के माध्यम से जिला परिषद् जयपुर के सभागार में आयोजित हुआ ।
इस दौरान जयपुर जिले के 3 लाख 25 हजार 250 किसानों को 32 करोड़ 52 लाख 50 हजार की राशि हस्तांतरित की गई।
इस अवसर शुभ अवसर पर सिविल लाईन्स विधायक डाॅ. गोपाल शर्मा ने दीपोत्सव की सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस देश और प्रदेश में किसान हीतैषी सरकारे कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी समस्याओं से राज्य सरकार को अवगत कराए ताकि उनका समाधान समय रहते कृषक हित में किया जा सकें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर जयपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर उत्तर मुकेश कुमार मूण्ड सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कृषक उपस्थित थे।