Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, आवेदन 5 दिसंबर तक ऑनलाइन

    1 month ago

    राजस्थान विश्वविद्यालय की
    स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025–2026 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं का परीक्षा आवेदन कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संबंधित नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
    इस संबंध में परीक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि परीक्षा आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uniraj.org अथवा erp.uniraj.org पर लॉगिन कर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
    कौन-सी परीक्षाएं होंगी शामिल
    अधिसूचना के अनुसार निम्न परीक्षाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं—
    क्रमांकपरीक्षा प्रकारआवेदन की अंतिम तिथि1स्नातक प्रथम सेमेस्टर (नियमित / स्वयंपाठी)05 दिसंबर 20252स्नातक एवं स्नातकोत्तर Semester I, III, V, VII और IX (नियमित व स्वयंपाठी)05 दिसंबर 2025
    फीस और प्रक्रिया
    परीक्षा शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार होंगे तथा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
    विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा के भीतर Nominal Roll भेजना सुनिश्चित करें। विलंबित या अधूरे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
    कॉलेजों को जारी दिशा-निर्देश
    जारी निर्देशों के अनुसार—
    • कॉलेजों को राजस्थान विश्वविद्यालय पोर्टल से Nominal Roll डाउनलोड कर सत्यापित करना होगा।
    • विद्यार्थियों द्वारा भुगतान की गई फीस की Reconciliation रिपोर्ट भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
    • परीक्षा आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी त्रुटि की स्थिति में विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा से संपर्क किया जा सकता है।
    • विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
    विश्वविद्यालय प्रशासन का संदेश
    सूचना में बताया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संचालित करने हेतु यह कार्यक्रम जारी किया गया है। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि समय-सीमा का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, जिससे आगे exam roll number जारी करने में विलंब न हो।

    Click here to Read More
    Previous Article
    India’s Current Account Deficit Narrows to $12.3 Billion in July–September: RBI
    Next Article
    Amar Chitra Katha launches its most awaited title Bhagavad Gita: Song of the Divine

    Related शिक्षा Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment