Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    राजस्थान नीट-यूजी 2025 स्टेट कोटा स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

    2 months ago

    - राजस्थान स्टेट कोटा स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग की एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

    - काउंसलिंग की प्रक्रिया के साथ सम्पूर्ण डेट शीट भी जारी

    जयपुर. राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा बुधवार सुबह मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज की सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 12 नवंबर से 13  नवंबर के मध्य चलेगी।
    स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के साथ कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी 12 नवंबर से 13 नवंबर के मध्य जमा करवानी होगी। साथ ही मे कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पार्ट 1 तथा पार्ट 2 का फाइनल सबमिशन भी इसी समय सीमा मे करना है। जिन कैंडिडेट्स ने राउंड प्रथम द्वितीय तथा तृतीय राउंड मई पूर्व रजिस्ट्रेशन करवा रखा है उन्हें अब दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    13 व 14 नवंबर के मध्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के शैक्षणिक ब्लॉक में रिक्त रह गई सीटों पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के इच्छुक सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स (एनआरआई कैंडिडेट्स सहित) के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और डेपोज़िशन सिर्फ ऑफ़लाइन मोड मे किया जाएगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स  के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद काउंसलिंग बोर्ड द्वारा रख लिए जाएँगे। कैंडिडेट्स  को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स डिपाजिट करते समय एक निर्धारित प्रारूप (जो की राजस्थान स्टेट काउन्सलिंग  वेबसाइट पर उपलब्ध होगा) में एक बांड भी जमा करना होगा। ऐसा न करने पर वह स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा।

    कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि वेबसाइट पर जारी निर्देशों के अनुसार सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स  के लिए सरकारी एमबीबीएस गवर्नमेंट सीट की काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट पचास हज़ार रुपए , सरकारी एमबीबीएस मैनेजमेंट सीट की दो लाख रूपए  तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में  एमबीबीएस  कोर्स हेतु काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट पांच लाख  रुपए रखी गई है। गवर्नमेंट तथा  प्राइवेट डेंटल कॉलेजों बीडीएस कोर्स हेतु काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस दस हज़ार  रुपए  रुपए रखी गई है। कैंडिडेट्स 14 नवंबर  से 16 नवंबर के मध्य  काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपाजिट फीस जमा करने के बाद ही अपनी इच्छित च्वाइस को भर पाएंगे । पूर्व मे प्रथम द्वितीय तथा तृतीय राउंड मे जिन कैंडिडेट्स ने उपरोक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवा दी है उन्हें पुनः सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करने की आवश्यकता नहीं है । कैंडिडेट्स द्वारा सब्मिटेड चॉइस 16 नवंबर रात्रि 11 :45  पर स्वतः ऑटो लॉक हो जाएगी अतः कैंडिडेट्स अपनी चॉइस का सब्मिशन को ध्यानपूर्वक एवं तय समय सीमा मे अवश्य पूर्ण करें  ।
    स्ट्रे वैकेंसी राउंड  प्रोविशनल मेरिट लिस्ट भी 16  नवंबर को ही जारी की जाएगी तथा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट  की सूचना 17  नवंबर  को जारी की जाएगी तथा 18 नवंबर से २० नवंबर   के मध्य कैंडिडेट्स अपना  अलॉटमेंट लेटर प्रिंट  तथा यथोचित फीस का डिपाजिट कर पाएंगे  ।

    18 नवंबर से 20  नवंबर के मध्य कैंडिडेट्स को  अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी। यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी तथा  ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी  साथ लाना होगा। जिन कैंडिडेट्स का अलॉटमेंट  नहीं हुआ है वे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स 18  से 20  नवंबर के मध्य अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से वापस प्राप्त कर पाएंगे ।
    विशेष --- यदि किसी कैंडिडेट को स्ट्रे  वेकन्सी राउंड  में सीट अलॉट  की जाती है और वह अपनी अलाटेड  सीट पर ज्वाइन  नहीं करता  है, तो उसे अगले एक वर्ष के लिए राजस्थान राज्य काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित (डीबार्ड)  कर दिया जाएगा, साथ ही उसकी सिक्योरिटी डिपाजिट  जब्त कर ली जाएगी और स्टेट द्वारा प्रदत बांड की शर्तें भी लागू होंगी।
    इसके अलावा जो कैंडिडेट स्ट्रे  वेकन्सी राउंड अलॉटमेंट  के आधार पर कॉलेज ज्वाइन कर लेता है , उसे भी एमसीसी /एनएमसी /डीसीआई द्वारा निर्धारित प्रवेश की अंतिम तिथि तक या उससे पहले पाठ्यक्रम से त्यागपत्र देने (मूल दस्तावेजों को वापस करने सहित) की अनुमति नहीं दी जाएगी और  स्टेट द्वारा प्रदत बांड की शर्तें भी लागू होंगी।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Delhi Blast Truth Revealed! Op. Sindoor & PM Modi’s 2026 Naxal Plan🔥| IG Kamalkant Sharma Podcast
    Next Article
    राज्यपाल छत्रपति संभाजी नगर पहुंचे

    Related जॉब और कॅरियर Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment