जयपुर एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में सृजनात्मकता, कौशल विकास और मनोरंजन को समर्पित सात दिवसीय रेनबो फेस्ट का आयोजन किया गया lजिसमें छात्राओं ने अपनी बहुआयामी सृजनात्मकता और प्रतिभा से आयोजन को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने सन्देश पूर्ण रंगोली, फ्लेवर विदाउट फायर, वेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट, नेल आर्ट एवं मेकअप आर्ट और स्वस्थ एवं संतुलित जीवन शैली पर कार्यशाला मे बढ़चढ कर भागीदारी निभाई साथ ही आयोजन के अंतिम दिन उधमिता शिविर मे एक सफल उधमी बनने के प्रत्यक्ष गुर स्व स्तर पर विविध सामग्रीयों के निर्माण एवं विपणन द्वारा सीखे l प्राचार्या डॉ स्वाति जैन ने सम्पूर्ण आयोजन में स्वयं की सक्रिय भागीदारी से इसे ऊर्जामयी बना दिया l छात्राओं को "करके सीखने" पर बल देते हुए डॉ जैन ने बताया की ऐसे आयोजन ना केवल जीवन को गतिमान रखते है अपितु सृजनात्मक और रचनात्मक क्षमताओं का विकास भी होता है lजो आत्मविश्वाश के साथ समाज एवं आत्मविकास हेतु आवश्यक है। महाविद्यालय के संयोजक डॉ राकेश हीरावत ने नारी स्वावलम्बन को विकसित और सभ्य समाज का पूरक बताते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगार प्रदाता बनने हेतु प्रेरित किया l साथ ही हर स्टाल का सूक्ष्म निरिक्षण कर उत्पादन, उपयोग और विपणन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की l मुख्य अतिथि प्रोफ. रेशमा बूलचंदानी, राजस्थान विवि एवं विशिष्ट अतिथि मणि जैन, निदेशक सागर फ़ूड इंटरप्राइजेज ने भी आयोजन को अनुपम बताते हुए छात्राओं की होंसला अफजाई कर विजेता नामो की घोषणा की l छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ आयोजन के सफल क्रियान्वयन में डॉ हेमा कोठारी, डॉ कृति सक्सेना, डॉ अनिता शर्मा, डॉ सुदेश एवं डॉ एकता जैन ने मुख्य भूमिका निभाई l
Click here to
Read more