Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    शनिवार, 17 जनवरी को जारी हो सकते हैं जेईई-मेन एडमिट कार्ड

    2 days ago

     

    - परीक्षा का सेंटर व शिफ्ट का पता चल सकेगा

     

    कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 के जनवरी सेशन में होने वाले पहले सेशन के परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शनिवार को जारी किए जा सकते हैं। इससे पूर्व आयोजक संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है। इसमें परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां विद्यार्थियों को बताई जा चुकी है। एनटीए द्वारा एक ओर नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्ट किया है कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को सरस्वती पूजन होने के कारण वहां के विद्यार्थियों की परीक्षा का दिन बदल दिया गया है। परीक्षा अन्य दिनों में करवाई जाएगी।  

     

    एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से स्पष्ट किया गया था कि परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र और शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी होगी। 

     

    जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए इस वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस वर्ष जेईई-मेन जनवरी परीक्षा 21 से 29 जनवरी के मध्य संपन्न होगी, जिसमें 21, 22, 23, 24 व 28 को बीई-बीटेक के लिए दो शिफ्टों में तथा बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा 29 जनवरी को एक शिफ्ट में होगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.00 से 12.00 तथा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य होगी। 

     

    आहूजा ने बताया कि अब स्टूडेंट्स को रियल टाइम प्रेक्टिस करते हुए सुबह 9 से 12 एवं शाम 3 से 6 के मध्य सीबीटी मोड पर पेपर करना चाहिए। अंतिम दिनों में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया व अन्य व्यवधानों से दूर रहना चाहिए। बॉडी की बायलोजिकल क्लॉक को एग्जाम टाइम के अनुरूप मैनेज करना चाहिए।

    Click here to Read More
    Previous Article
    From Power to Decline: What Really Went Wrong During Mayawati’s Rule? Ft. Ex- IAS Anil Swarup Ji
    Next Article
    *कोटा के विकास के लिए हर शहरवासी समर्पित*

    Related रिजल्ट Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment