कोटा। दीपावली के पावन अवसर पर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और विधायक मदन दिलावर ने रामगंज मंडी के चेचट तहसील से कोटा तक राजस्थान रोडवेज की सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया। इससे पहले चेचट से कोटा के लिए कोई प्रत्यक्ष बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।
सरल एवं पारंपरिक तरीके से उद्घाटन
चेचट बस स्टैंड पर आयोजित सादे समारोह में मंत्री ने बस का विधिपूर्वक पूजन किया और स्वस्तिक का शुभ चिन्ह अंकित किया। उन्होंने बस चालक और संचालक का माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बस सेवा का समय और मार्ग
बस सेवा के अनुसार:
-
सुबह 6 बजे बस खातीखेड़ा से प्रस्थान करेगी, 7:15 बजे चेचट पहुंचेगी और 8:45 बजे कोटा पहुँच जाएगी।
-
वापसी मार्ग पर शाम 7 बजे कोटा से प्रस्थान करके 8:30 बजे चेचट और रात 9 बजे खातीखेड़ा पहुंचेगी।
-
बस का रात का ठहराव खातीखेड़ा में ही रहेगा।
मंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएँ और स्थानीय निवासियों को राहत
मदन दिलावर ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
“स्थानीय निवासियों की लंबे समय से यह मांग थी कि चेचट से कोटा के लिए प्रत्यक्ष बस सेवा शुरू हो। आज इस आवश्यकता की पूर्ति हो गई है। अब लोग सुबह कोटा जाकर अपने आवश्यक कार्य आसानी से निपटा सकते हैं और शाम तक घर लौट सकते हैं। यह सुविधा निश्चित रूप से उनकी यात्रा को आसान और सुलभ बनाएगी।”
स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष
बस सेवा के शुभारंभ से क्षेत्र के निवासियों में उत्साह और प्रसन्नता देखी गई। इस सेवा से ना केवल रोजमर्रा के कामकाज में सुविधा होगी, बल्कि विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों के लिए भी सफर सरल और तेज़ हो जाएगा।