Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    दिव्यांग सेवा केंद्र में गूँजा गणतंत्र का जयघोष: राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे सेवाभावी

    2 days ago

    जयपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर जयपुर के दिव्यांग सेवा केंद्र में ध्वजारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने तिरंगा फहराकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया।

    प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

    ध्वजारोहण की इस गौरवशाली रस्म में कमल कुमार के साथ सक्षम संस्था के प्रांत सचिव राजेंद्र धाकड़ और जयपुर जिला सचिव डॉ राम भजन कुमावत भी शामिल हुए। शिक्षा जगत का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जनक सिंह मीणा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे देवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।

    सेवा और समर्पण का संदेश

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र का असली अर्थ तभी सार्थक है जब समाज का अंतिम व्यक्ति, विशेषकर दिव्यांगजन, मुख्यधारा से जुड़कर सशक्त बनें। संस्थान के भीतर देशभक्ति के गीतों और नारों ने उपस्थित जनसमूह में नया जोश भर दिया।

    साहित्यिक और सामाजिक सरोकार

    समारोह में केके पब्लिकेशन के अशोक कुमार कुमावत सहित शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग सेवा केंद्र द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

    प्रमुख बिंदु:

     * ध्वजारोहण: कमल कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया।

     * अतिथि: राजेंद्र धाकड़, प्रोफेसर जनक सिंह मीणा और डॉ राम भजन कुमावत ने विचार व्यक्त किए।

     * उद्देश्य: दिव्यांगजनों को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना।

     

    Click here to Read More
    Previous Article
    8th Pay Commission: Draft Final, Meeting Set, Setup Done — Fitment Factor कितना ? देखें Update
    Next Article
    मालासेरी डूंगरी बनेगा भव्य तीर्थ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया 'प्रसाद' योजना के कार्यों का निरीक्षण

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment