Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर गांव-गांव में उत्साह, कथा में उमड़ेगा जनसेवाब

    5 days ago

    कथा स्थल पर पॉलीथिन और प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग होगा वर्जित

     

     लाखों लोगों को स्टील के बर्तन में कराएंगे भोजन, स्टील के गिलास में ही मिलेगी चाय, डिस्पोजल गिलास का नहीं होगा इस्तेमाल

     

     रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रीको औद्योगिक क्षेत्र, फतेहपुर में आयोजित कराई जा रही बागेश्वर धाम की आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा - गौ माता महोत्सव को लेकर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है! लोग आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा सुनने के लिए आतुर है! 

     

     शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडलों में कार्यकर्ताओ, स्वयंसेवको एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित की! चेचट,खैराबाद और सुकेत मंडल में आयोजित बैठक में भारी तादाद में लोग उपस्थित हुए और हाथ खड़े करके घर-घर से महिला - पुरुषों को राम कथा सुनने के लिए कथा स्थल पर लाने की शपथ ली!  

     

     बैठकों को संबोधित करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को गौ माता की दुर्दशा को रोकने और भारतीय जनमानस में फिर से गोपालन की भावना को प्रेरित करने तथा गांव-गांव में गांव ग्वाला के जरिए गायों को चराने ले जाने की प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित करने की बात कही थी और देशभर में आयोजित अपनी कथाओं में इस पर जोर देने का निवेदन किया था! 

     

     पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मेरी बात से सहमत होते हुए कहा कि विचार अच्छा है,पर शुरुआत कहां से की जाए! दिलावर बोले कि मैंने निवेदन किया कि आप चाहे जहां से शुरू करें लेकिन इसको शुरू करें! इस पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इसकी शुरुआत रामगंज मंडी से ही करते हैं और उन्होंने 23,24, 25 जनवरी की तारीख तय कर दी! 

     

     आचार्य जी ने तो तारीख तय कर दी पर अब हमें इस कथा का लाभ जन-जन तक पहुंचना है क्षेत्र का कोई भी महिला पुरुष युवा ऐसा ना बच्चे जो इस भव्य कथा को सुनने से वंचित रहे! क्योंकि यह कथा देश की आदित्य कथा होने वाली है और भारत की अब तक आयोजित सबसे बड़ी कथा होगी! पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने खुद कहा है कि ऐसी कथा होगी जैसी पहले देश में उन्होंने कहीं नहीं की है! यह स्वर्णिम अफसर हमें मिल रहा है तो हमें इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए! 

     

     मंत्री दिलावर ने लोगों से कहा की जो भी कथा में आएंगे वो हाथ खड़ा करके बताएं! इस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने हाथ खड़े करके जय श्री राम का जयकारा लगाया! श्री दिलावर ने कहा की आपको अकेले नहीं आना है अपने गांव मोहल्ले में घर-घर जाकर हर एक महिला पुरुष को कथा में लेकर आना है और उसे प्रभु राम की कथा सुनने का यह शुभ अवसर प्रदान करना है!

     

     *कथा पंडाल में पॉलीथिन और डिस्पोजल आइटम का प्रयोग होगा वर्जित*-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने बैठकों में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की कथा स्थल पर पॉलिथीन की थैलियां में कुछ भी लेकर आना वर्जित होगा! जो लोग पॉलिथीन की थैलियां लेकर आएंगे उनको कथा स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा! इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें की माला, फूल,अगरबत्ती आदि चीज पॉलिथीन की थैलियां में लेकर नहीं आए! पॉलिथीन के कारण गौ माता अकाल मौत का शिकार होती है! इसलिए हमें दैनिक जीवन में भी पालीथिन का उपयोग बिलकुल ही नहीं करना चाहिए! 

     

     मंत्री दिलावर ने कहा कि पंडाल में डिस्पोजल आइटमों का उपयोग भी नहीं किया जाएगा! भोजन शाला में भोजन तथा चाय आदि के लिए स्टील के बर्तनों का ही प्रयोग किया जाएगा! अथवा मिट्टी के कुल्लड उपयोग में लिए जाएंगे किंतु प्लास्टिक के बने डिस्पोजल कप, ग्लास, पत्तल,धोने आदि का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा! 

     मंत्री दिलावर ने कहा कि इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है! 22000 से अधिक स्टील बर्तन सेट मंगा लिए गए हैं तथा चाय पीने के लिए 5000 छोटे स्टील के गिलास अलग से मंगाए गए हैं! 10000 स्टील ग्लास और मांगवाएं जा रहे हैं! 

     शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि संभवत यह देश का ऐसा पहले इतना बड़ा आयोजन होगा जिसमें लाखों लोग आएंगे और वह स्टील के बर्तन और स्टील के गिलास में ही भोजन करेंगे, चाय पियेंगे! यानी देश का पहला आयोजन जो पूरी तरह से प्लास्टिक के डिस्पोजल आइटम और पॉलिथीन से मुक्त होगा! किसी भी तरह की प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग नहीं किया जाएगा!

     

     शुरुआत प्रातः 11:00 बजे चेचट में सामुदायिक भवन में आयोजित चेचट मंडल की बैठक हुई! बैठक में यूपी जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर,खैराबाद पंचायत समिति की उप प्रधान श्रीमती स्वाति मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका, मंडल प्रतिनिधि गौरी शंकर महात्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और संरक्षक गिरिराज बोबास,भाजपा नेता नितिन शर्मा, पूर्व उप प्रधान भगवत सिंह, व्यापार संघ चेचट के अध्यक्ष ललित गोयल, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक नामदेव उपस्थित थे!

     

     खैराबाद मंडल की बैठक में मंडल संयोजक भूपेंद्र सिंह गुणदी, प्रतिनिधि हुकम सुथार, जिला उपाध्यक्ष राजाराम बेरवा,शंभू सिंह शक्तावत, मंच संचालन हेमंत मीणा आदि उपस्थित थे!

     

     सुकेत मंडल की बैठक श्री कृष्णा मांगलिक भवन सुकेत में संपन्न हुई! बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिबाई, पूर्व उप प्रधान सुनील गौतम, जिला परिषद सदस्य धीरज सिंह सिसोदिया, नगर पालिका रामगंज मंडी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कला, भाजपा नेता नितिन शर्मा, मंडल प्रतिनिधि विकास चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र व्यास,महिला मोर्चा की सुकेत मंडल अध्यक्ष श्रवणना लखेरा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!

     

     *श्री कृष्ण गौशाला खैराबाद के छप्पन भोग कार्यक्रम में भी शामिल हुए मंत्री दिलावर*-- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खैराबाद स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित 56 भोग कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर शामिल हुए! दिलावर ने यहां उपस्थित महिला पुरुषों की भारी संख्या को संबोधित करते हुए 22 जनवरी को रामगंज मंडी नगर में आयोजित विशाल कलश यात्रा में आने का निमंत्रण दिया! उन्होंने कहा कि 23, 24 25 जनवरी को आयोजित होने वाली बाबा बागेश्वर धाम की कथा से पूर्व 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो रामगंज मंडी के प्रमुख मार्गो से निकलेगी! उसके बाद शाम को 6:00 बजे खैराबाद तालाब पर दीपोत्सव आयोजित होगा! जो ऐतिहासिक होगा! कलश यात्रा में 51000 महिलाओं के आने की संभावना है! महिलाओं को कलश बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जाएगा! जिसे वह कलश यात्रा के बाद घर ले जा सकेंगे! मंत्री दिलावर ने महिलाओं से अपील की की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कलश यात्रा में शामिल होने का पुण्य लाभ कमाए!

     

    मकर संक्रांति पर की गौ माता की पूजा

     -- भगवान सूर्य नारायण के मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होने की पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर आज शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित श्री हनुमान गौशाला, खेतड़ी में गौ माता का पूजन किया और उन्हें हरा चारा और गुड़ खिलाया! 

     उल्लेखनीय है कि सनातन हिंदू संस्कृति में मकर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य करने एवं गोपूजन का विशेष महत्व है!

     

     गुजरिया खेड़ी में चल रही राम कथा में शामिल हुए मंत्री दिलावर

    -- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर यहां गुजरिया खेड़ी गांव में चल रही श्री राम कथा में शामिल हुए और व्यासपीठ का आशीर्वाद! गुजरिया खेड़ी गांव में बड़ा रामद्वारा जोधपुर के संत आत्माराम जी द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है! व्यास पीठ पर विराजित संत श्री आत्माराम ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को तिलक लगाकर और पटका पहनकर उनका अभिनंदन किया तथा आशीर्वाद दिया!

    Click here to Read More
    Previous Article
    केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के निदेशक प्रो. रमाकान्त पाण्डेय बने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपती
    Next Article
    गांधीनगर केपिटल–दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment