Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    सीए सदस्यों के लिए ‘FIDUCIA’ राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जयपुर में

    2 weeks ago

    ICAI की जयपुर ब्रांच 30 और 31 दिसंबर 2025 को बिरला ऑडिटोरियमजयपुर में दो-दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “फिड्यूशिया 2025” का आयोजन कर रही हैजिसमें पूरे भारत से लगभग 2300 चार्टर्ड अकाउंटेंट हिस्सा लेंगे।

     

    इस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व ICAI की लीडरशिप करेगीजिसमें सीए चरणजोत सिंह नंदा – प्रेसिडेंट, ICAI और सीए प्रसन्ना कुमार डी – वाइस प्रेसिडेंट, ICAI, साथ ही सीनियर सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स जैसे सीए सतीश कुमार गुप्ता (चेयरमैन, CPEC और प्रोग्राम डायरेक्टर) और सीए (डॉ.) रोहित अग्रवाल रुवाटिया (सेंट्रल काउंसिल मेंबर और प्रोग्राम को-डायरेक्टर) शामिल होंगेइनके अलावा कई अन्य जाने-माने गणमान्य व्यक्ति और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। जाने-माने वक्ता AI-इनेबल्ड फाइनेंस और डिजिटल एडवांसमेंटऑडिट क्वालिटी में सुधार, GST मुकदमेबाजी से निपटनाआने वाले नए इनकम टैक्स सिस्टम के लिए तैयारीकैपिटल मार्केट के विकास, GIFT सिटी के अवसर, MSME विकास की संभावनाएं और अन्य समकालीन पेशेवर मुद्दों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधित करेंगे। ICAI सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स के साथ एक ओपन हाउस और पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री के मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

     

    जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया की ये चर्चाएं चार्टर्ड अकाउंटेंट को अधिक कुशलटेक्नोलॉजी-सक्षम और भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करेंगी। AI का उपयोग मानवीय त्रुटियों को कम करेगा और रिपोर्टिंग सटीकता में सुधार करेगाऑडिट-केंद्रित सत्र पारदर्शिता और वित्तीय विश्वास को मजबूत करेंगे, GST चर्चाएं विवादों से निष्पक्ष और आत्मविश्वास से निपटने में सहायता करेंगीजबकि इनकम टैक्स पर चर्चा पेशेवरों को नए सिस्टम में सुचारू रूप से बदलाव के लिए तैयार करेगी। परिणामस्वरूपकरदाताओंव्यवसायों और आम जनता को स्पष्ट सलाहबेहतर अनुपालन सहायतासुरक्षित निवेशवित्तीय रिपोर्टिंग में बढ़ा हुआ विश्वास और अधिक अनुशासित वित्तीय इकोसिस्टम के माध्यम से लाभ होगा।

    Click here to Read More
    Previous Article
    मुरलीपुरा के शिव हनुमान मंदिर में भव्यताए श्रद्धा और समरसता के साथ हुआ पोस बड़ा प्रसादी महोत्सव
    Next Article
    बालिका शिक्षा को नई उड़ान दे रही गार्गी, बालिका प्रोत्साहन एवं पद्माक्षी पुरस्कार योजनाएं

    Related राजस्थान Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment