Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    22 जनवरी को आएंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, कलश यात्रा के समापन पर दीपोत्सव में होंगे शामिल

    1 hour ago

    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ली व्यवस्था समिति प्रमुखों की बैठक, व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

    रामगंज मंडी! बागेश्वर धाम सरकार के पीठधिश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की रामगंज मंडी में 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक आयोजित हो रही श्री राम कथा गौ माता महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज सभी प्रमुख 22 व्यवस्था समितियां के प्रमुख सेवादारों की बैठक ली! बैठक मैं मंत्री मदन दिलावर ने सभी को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आज से ही सभालने तथा पूरी तरह से चकचोबंद बंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए!

     मंत्री दिलावर ने कहा कि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह तुरंत मुझे बताएं ताकि उसका समय से निस्तारण किया जा सके!

     

     शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आवास व्यवस्था तथा भोजनशाला की व्यवस्था देखने वाली समिति प्रमुखों को विशेष पूरे कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप दोनों समितियां की है भोजन व्यवस्थित हो यह सुनिश्चित करना आपका काम है और आवास में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सभी व्यवस्थाएं प्रॉपर तरीके से हो यह अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि रुकने वाले लोगों को कोई भी परेशानी ना हो! 

     

     मंत्री दिलावर ने कहा कि पूरे परिसर में ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रहे हैं ताकि पूरा परिसर पुलिस प्रशासन की निगरानी में रहे और किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना रहे! सभी समिति प्रमुखों में आपसी समन्वय बना रहे इसके लिए समिति प्रमुखों को वॉकी टॉकी सेट उपलब्ध कराए जाएंगे! 

     

     *सभी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव मोडक और रामगंजमंडी मे*-- आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामगंज मंडी में श्री राम कथा गौ माता महोत्सव को लेकर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है! 

     कोटा मंडल रेल प्रबंधक ने आदेश जारी कर दिल्ली मुंबई मार्ग पर आने जान वाली सभी श्रेणी की यात्री गाड़ियों के दिनांक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रतिदिन रामगंज मंडी जंक्शन तथा मोडक स्टेशन पर सभी गाड़ियों के रुकने के आदेश जारी किए हैं! 

     उल्लेखनीय है कि कथा स्थल रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर गुंडदी के सबसे करीब मोडक रेलवे स्टेशन है!यात्री मोडक स्टेशन से आसानी से कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं! मोडक स्टेशन से कथा स्थल पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है! 

     

     इसी प्रकार रामगंज मंडी रेलवे जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों के लिए रामगंज मंडी जंक्शन से कथा स्थल पर पहुंचने के लिए भी बसों की व्यवस्था रहेगी!

     

     *22 को आएंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री*-- बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री 22 जनवरी को रामगंज मंडी आएंगे!आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 22 जनवरी को रामगंज मंडी नगर में निकाली जाने वाली कलश यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित दीपोत्सव में शामिल होंगे! 

     

     22 जनवरी को अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ है! इस अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन रामगंजमंडी में किया जा रहा है! दीपोत्सव से पूर्व दोपहर 1:00 बजे रामगंज मंडी नगर से विशाल कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें लगभग 15000 से अधिक महिलाएं कलश लेकर चलेंगे! कलश यात्रा का समापन फलोदी माता मेला ग्राउंड में होगा! जहां भव्य और दिव्या दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा! दीपोत्सव के समापन में आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री स्वयं मौजूद रहकर सभी महिलाओं को आशीर्वाद देंगे!

    Click here to Read More
    Previous Article
    Delhi-NCR Air Quality Remains in ‘Very Poor’ Zone, AQI Nears 400 Amid Fog and Cold Conditions
    Next Article
    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कथा पंडाल स्थल पर काम कर रही महिला मजदूरों से की वार्ता!

    Related धर्म और अध्यात्म Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment