Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    राजस्थान की आत्मा का उत्सव बनकर उभरेगा घूमर फेस्टिवल - 2025 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

    2 months ago

    जयपुर। उप मुख्यमंत्री तथा पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान की पहचान उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति, समृद्ध परंपराओं एवं जीवंत लोकनृत्यों तथा लोक भावनाओं में बसती है। घूमर केवल एक नृत्य नहीं बल्कि राजस्थान की आत्मा है। यह नृत्य हमारे प्रदेश की गौरवशाली कला-संस्कृति और नारीशक्ति के उमंग और उत्साह की लय-तालबद्ध लोक अभिव्यक्ति है।

    दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं राजस्थान पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ की उपस्थिति में पर्यटन भवन में गुरूवार को आयोजित घूगर फेस्टीवल-2025 के पोस्टर विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उक्त विचार व्यक्त किए।

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में सरकार हमारी सांस्कृतिक धरोहरों, विरासतों का संरक्षण और संवर्द्धन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के माध्यम से पहली बार घूमर फेस्टिवल- 2025 का आयोजन बुधवार, 19 नवम्बर 2025 को किया जा रहा है।

    दिया कुमारी ने समस्त प्रदेशवासियों, बहनों, बेटियों और कला-प्रेमियों को घूमर फेस्टीवल-2025 में राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पर पधारने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमारे लोकनृत्य घूमर की गरिमा और भी निखरेगी, और यह आयोजन राजस्थान की आत्मा का उत्सव बनकर उभरेगा।

    सातो संभागों पर भव्य आयोजन

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने आप में ऐतिहासिक है कि घूमर महोत्सव-2025 राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक ही दिन 19 नवंबर को एक ही समय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

    यह राज्यव्यापी आयोजन अजमेर के खेल स्टेडियम, सम्राट पृथ्वी राज राजकीय महाविद्यालय में, भरतपुर में विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में तथा कार्यशाला, व्यायामशाला, मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरतपुर में, बीकानेर में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में तथा कार्यशाला, महारानी बालिका विद्यालय, डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम के सामने, जोधपुर में राजकीय उम्मेद स्टेडियम में, जयपुर में फुटबॉल ग्राउंड, विद्याधर नगर स्टेडियम में तथा कार्यशाला, जेकेके में, कोटा में शौर्य घाट, चम्बल नदी तट पर, उदयपुर मे भण्डारी दर्शक मण्डप मंे तथा कार्यशाला,  दीन दयाल उपाध्याय सभागार, नगर निगम उदयपुर में किये जायेेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो स्थानीय स्तर पर सभी व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

    जयपुर में राज्य स्तरीय आयोजन

    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राज्यस्तरीय मुख्य आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर के फुटबॉल ग्राउंड पर बुधवार, 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 6ः30 बजे तक आयोजित होगा। इस अवसर पर गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक श्रीमती ज्योति तोमर के निर्देशन में कलाकार पारंपरिक लोकसंगीत पर मनोहारी घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

    सांस्कृतिक एकरूपता और नवाचार

    इस महोत्सव के लिए विशेष रूप से एक साउंड ट्रैक तैयार किया गया है, जिस पर सभी सातों संभागों में एक साथ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

    सहभागिता और पात्रता

    इस फेस्टिवल में 12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं तथा किसी भी आयु की महिलाएं भाग ले सकती हैं।
    यह एक ओपन और समावेशी मंच है जिसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएं, गृहणियाँ, प्रोफेशनल डांसर, कार्यरत महिलाएं और सांस्कृतिक संस्थाओं की सदस्याएँ सहभागिता कर सकती हैें।

    वर्कशॉप्स एवं प्रशिक्षण

    सभी सातों संभागीय शहरों में निःशुल्क प्रशिक्षण वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं।

    जयपुर में यह 6 दिवसीय वर्कशॉप (11 से 16 नवम्बर 2025) जवाहर कला केंद्र में आयोजित है, जहाँ अनुभवी नृत्यगुरु प्रतिभागियों को पारंपरिक घूमर शैली में प्रशिक्षित कर रहे हैं।

    ऑनलाइन पंजीकरण-

    सभी इच्छुक प्रतिभागी राजस्थान पर्यटन विभाग की website: ghoomar.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

    पुरस्कार एवं सम्मान

    राज्य स्तरीय आयोजन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूहों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें बेस्ट गु्रप डांस, बेस्ट गु्रप कॉस्ट्यूम, बेस्ट गु्रप ज्वैलरी, बेस्ट गु्रप सिंक्रोनाईजेशन, बेस्ट गु्रप कॉरियोग्राफी के पुरूस्कार सम्मिलित है।

    पोस्टर विमोचन और श्री गणेश चित्र पूजन

    उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर्यटन भवन के हॉल श्री गणेश भित्ति चित्र का आरम्भ में पूजन किया गया। वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं राजस्थान पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ के संग पर्यटन विभाग द्वारा तैयार करवाये हुए घूमर फेस्टिवल- 2025 का पोस्टर विमोचित किया।

    Click here to Read More
    Previous Article
    प्रदेश की 63 हजार आंगनबाड़ियों में नन्हें-मुन्नों ने गाया वंदे मातरम्
    Next Article
    ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने सिरोही में किया स्काउट गाइड के 6 कमरों का लोकार्पण

    Related धर्म और अध्यात्म Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment