SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सीए छात्रों का ज्ञान और प्रेरणा का महाकुम्भ ‘निर्मिमाणः’ सफलतापूर्वक समापन

    3 hours ago

    जयपुरभारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘निर्मिमाणः’ का भव्य समापन आज बिरला ऑडिटोरियम में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने मोटिवेशनल और टेक्निकल सेशन्स के माध्यम से अपने व्यावसायिक ज्ञान और नेतृत्व कौशल को निखारा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आई.सी.ए.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा भी उपस्थित रहेसाथ ही सेंट्रल काउंसिल मेंबर्सविख्यात वक्ता और बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित रहे।

     

    कॉन्फ्रेंस चेयरमैन एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज़ (ऑपरेशन्स) चेयरमैन सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को उच्चतम पेशेवर मानकों को प्राप्त करनेनैतिकता के मार्ग पर चलने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। इस महाकुंभ में पूरे भारतवर्ष से 21 विशेषज्ञ वक्ताओं ने भाग लिया और अपने व्यापक ज्ञान एवं अनुभव के माध्यम से छात्रों को नवीनतम व्यापारिक प्रथाओंटैक्सऑडिटवित्तीय प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इन सत्रों ने छात्रों को न केवल व्यावसायिक समझ और तकनीकी कौशल विकसित करने में मदद कीबल्कि उन्हें रचनात्मक सोचनवाचार और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र में भी आत्मसात करने का अवसर दिया।

     

    इस अवसर पर  सुमित कुमारआईआरएस प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तराजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) को इस सफल एवं प्रेरणादायक आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उपस्थित सीए छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहनेनैतिक मूल्यों का पालन करने तथा समाज और देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

     

    सीए सतीश कुमार गुप्ताकॉन्फ्रेंस डायरेक्टर और सीसीएम-आईसीएआई ने ‘निर्मिमाणःके समापन अवसर पर कहा कि यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस छात्रों को व्यावसायिक दक्षतातकनीकी ज्ञान और नेतृत्व क्षमता से लैस करने का एक अनूठा मंच साबित हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित मोटिवेशनल और टेक्निकल सेशन्ससाथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नेटवर्किंग अवसरछात्रों को न केवल ज्ञान और कौशल में संपन्न बनाने में मददगार रहेबल्कि उन्हें उच्च पेशेवर मानकों के प्रति सजग और आत्मविश्वासी भी बनाया।

     

    जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने पूरे भारतवर्ष से आए छात्रों से फीडबैक प्राप्त किया और बताया कि ‘निर्मिमाणः’ कॉन्फ्रेंस सभी उपस्थित छात्रों के लिए एक अद्वितीयज्ञानवर्धक और स्मरणीय अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल प्रदान किएबल्कि उन्हें रचनात्मक सोचसमस्या सुलझाने की क्षमतानेटवर्किंग और नेतृत्व कौशल विकसित करने का भी अवसर दिया। छात्रों ने कॉन्फ्रेंस को अत्यंत प्रेरक और लाभकारी बतायाऔर इसे अपने करियर की यात्रा में आने वाले समय के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णायक मोड़ करार दिया।

     

    कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन छात्रों के लिए तीन मोटिवेशनल सेशन और दो टेक्निकल सेशन आयोजित किए गए। मोटिवेशनल सेशन्स में पब्लिक सर्विसेज़ (CA/IAS/IRS/IPS) के क्षेत्र के विशेषज्ञों जैसे IRS मोहित गर्ग ने छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। वहींसीए स्टूडेंट्स से उम्मीदों और करियर संभावनाओं पर एडवोकेट (सीए) संजय झंवरसीए राजीव सोगानीसीए हिमांशु गोयल और सीए गौतम शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। सीए एग्जाम की तैयारी और करियर गाइडेंस पर सीए यशवंत मंगलसीए मनोज गुप्तासीए रवि सोंखिया और सीए अमित समरिया ने छात्रों को व्यावहारिक सुझाव और रणनीतियाँ प्रदान की। टेक्निकल सेशन्स में छात्रों को कैपिटल मार्केट के क्षेत्र में मिस्टर अनुज सिंघल और AI एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिस्टर अजय डाटा ने उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक दृष्टिकोण से अवगत कराया। इन सत्रों ने छात्रों को तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक समझ दोनों विकसित करने का अवसर दियाजिससे यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरक अनुभव बन गया।

     

    जयपुर शाखा के सीकासा (सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन) अध्यक्ष सीए शिव शर्मा और सीकासा मेंबर सीए कमल जैन ने कॉन्फ्रेंस को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी अतिथिगणविशेषज्ञ वक्ताओंपेपर प्रेज़ेंटर और आयोजकों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि ‘निर्मिमाणः’ कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्रों का उत्साहसहभागिता और ऊर्जा वास्तव में अद्वितीय और सराहनीय रहीजो इस कार्यक्रम की सफलता का सजीव प्रमाण है। उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम छात्रों के लिए केवल एक शैक्षिक अनुभव ही नहीं थाबल्कि यह उन्हें व्यावसायिक दृष्टिकोणप्रेरणा और नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करता है।

     

    कॉन्फ्रेंस के दौरान सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों दिन एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गयाजिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। इसके साथ ही आयोजित आर्ट और क्राफ्ट एग्ज़ीबिशन में सीए छात्रों एवं सदस्यों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कियाजिसमें पेंटिंगस्केचफोटोग्राफीक्राफ्ट और अन्य रचनात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों को अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया और दर्शकों ने भी छात्रों की रचनात्मकता की भरपूर सराहना की।

     

     

    Click here to Read more
    Prev Article
    आईआईएम रायपुर के स्टार्टअप्स ने 'सीजी टेकस्टार्ट 2025' में मचाई धूम
    Next Article
    जवाहर कला केंद्र में 6 से 9 नवंबर तक फूड, हेल्थ और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का भव्य महोत्सव

    Related राजस्थान Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment